Cyclone Biparjoy की ये तस्वीरें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी, 15 June से पहले दिखा असर

Cyclone Biparjoy जो जैसे गुजरात के तट के पास आता जा रहा है, उसका असर देखने को मिल रहा है। आज सुबह से सूरज नहीं …

Cyclone Biparjoy की ये तस्वीरें देखकर आपकी रूह कांप जाएगी, 15 June से पहले दिखा असर

Cyclone Biparjoy जो जैसे गुजरात के तट के पास आता जा रहा है, उसका असर देखने को मिल रहा है। आज सुबह से सूरज नहीं निकला और और काले बादल आसमान में दिख रहे हैं। बूंदाबांदी हो रही है अभी और अभी समुंदर जो शांत दिखा दे तूफ़ान से पहले की शांति है। यहां पर फिलहाल में जो जखाओ का पोट का जो छोटा सा गांव है, वहां पर जितने लोग रहते हैं, लेकिन सुरक्षा कारणों के चलते उनको यहां से शिफ्ट कर दिया गया।

सुरक्षित जगहों पर जाने के लिए कह दिया गया था तो लोग जो मछुआरे हैं, वहां से निकल चुके हैं। वह अपने अपने गांव की ओर चले गए हैं या फिर जिनको जरूरत थी, वह यहां पर रुके लेकिन उन को सुरक्षित जगहों पर पहुंचाया गया है। अलग यह मकान है जो भी ताला स्कूल लगाया गया है और इस तरीके से मकान जितने भी आसपास के सारे के सारे बंद पड़े हुए

इसके साथ-⁠साथ 522 वोट उनको किनारे पर लगाया गया है और यहां पर नुकसान ज्यादा ना हमारा के किनारे पर लगा है। अगर तेज रफ्तार से हवाएं चलती हैं। वह जो आकलन जो लगाया जा रहा है या एडिक्शन जिस तरीके से है कि वह 125 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवा चलेगी तो फिर नुकसान हो सकता है।

आज सुबह से भी इस इलाके में तेज हवाएं चल रही है इससे ज्यादा अब धीरे-⁠धीरे जैसे अब 14-⁠15 तारीख सबसे महत्वपूर्ण है। 14 June के बाद यहां पर इसका असर ज्यादा देखने को मिलेगा। फिलहाल इस गांव में एक व्यक्ति भी नहीं है। सभी के सभी जो लोग हैं वह सुरक्षित जगहों पर यहां से पहुंचा दिए गए हैं और सारी की सारी बोर्ड को किनारे पर सुला दिया गया है। अभी जख्म जो गांव है जो पोरसा गांव जहां पर 700 लोग रहते हैं

इनके मकान जहां पर यह ताले जड़ दिए गए हैं। यहां से सुरक्षित जगहों पर घोषित हो चुके हैं। उसके साथ उनकी रोजी-⁠रोटी की से चलती है। 

तेज हवाएं चलती है तो एक दूसरे का साथ रहे और नुकसान कम से कम हो और इसी के चलते यहां पर जो बोट बोट को बिल्कुल पास में लगाएगी। यहां पर छोटी बोर्ड्स भी है। बड़ी बोर्ड भी है, डाउ भी है। देखिए वह एक दूसरे के पास लगी हुई है। फिलहाल गांव में यहां पर कोई नहीं है। जो भी के लोग यहां से सुरक्षित जगहों पर चले गए हैं और यह वोट यहां पर 522 वोट बताई जा रही है जो यहां पर अभी लगी हुई है।

यहां से जो इनके मछुआरे थे, वह यहां से सुरक्षित जगह पर पहुंच गए। एक ही आज के साथ किया। कल जान बची तो दोबारा भी सब कुछ हो पाएगा और ऐसे में खुद की और परिवार की जान बचाने जरूर इसके चलते यहां से सुरक्षित जगह पर पहुंच गए हैं। जबकि वोटों को यहां पर जो तटीय इलाके हैं। वहां पर वहां पर उसको। पता लगाया है पर रस्सी से बांधा गया है जिसके चलते नुकसान कम से कम हो। 

Cyclone Biparjoy – ये तस्वीरें देखकर रूह कांप जाएगी। Gujarat, Trending News Big news
Cyclone Biparjoy Live Tracking Click Here To See Biparjoy Live
Latest Big News Cyclone Biparjoyयहाँ देखे सभी खबरे

About The Author

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Scroll to Top