आपने एक इंटरनेट पे एक स्कूल के बच्चों का Video Viral (Tripta Tyagi Viral Video)देखा ही होगा जिसमे दिखाया जा रहा है की किस तरह से बचके बारी बारी से एक बच्चे को थप्पड़ मर रहे है ये विडियो उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नेहा पब्लिक स्कूल का है।
इस विडियो मे साफ साफ देखा जा सकता है की किस तरह से एक महिला जिसका नाम त्रिपता त्यागी है जो कह रही है की मुस्लिम बछों को मारा पीटा जाए।

Twitter Trend X Trend Arrest Tripta Tyagi (तृप्ता त्यागी)
ये विडियो जैसे ही सामने आया तो X (Twitter) पर #ArrestTriptaTyagi नाम से ट्रेंड भी शुरू ही चुका है जिसमे साथ में Teacher नाम से भी ट्रेंड हो रहा है लगभग 150K Post डाली जा चुकी है जिसमे इस औरत त्रिपता त्यागी के बारे मे बताया है और इसे अरैस्ट करने को कहा जा रहा है।
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में नेहा पब्लिक स्कूल की तृप्ता त्यागी नाम की एक हिंदू शिक्षिका को वीडियो में हिंदू समुदाय के अपने छात्रों को अपने 8 वर्षीय मुस्लिम सहपाठी को उसकी धार्मिक पहचान के आधार पर पीटने के लिए प्रोत्साहित करते हुए देखा गया था।
देखिये कैसे एक मासूम बच्चे को स्कूल से मुसलमानों के खिलाफ नफरत का इंजेक्शन दिया जा रहा है। इस देश में स्कूल से लेकर समाज की अन्य संरचनाओं तक हर व्यक्ति में मुसलमानों, दलितों और आदिवासियों के प्रति नफरत भरी हुई है।
यदि भारतीयों ने चंद्रमा पर चंद्रयान 3 की लैंडिंग पर जश्न मनाना समाप्त कर दिया है, तो पृथ्वी पर हो रहे अत्याचारों का विरोध करें!
नेहा पब्लिक स्कूल, पुलिस ने क्या कहा
नफ़रत इस क़दर के बचो को यह स्कूल मे सिखाया जायेगा ? अफ़सोस जितना भी किया जाए उतना कम है
टीचर को माता-पिता का दर्जा इस्लाम में दिया जाता है लेकिन इस टीचर के जेहन में जिस तरह जहर भरा हुआ है वह भारतीय समाज के लिए बेहद शर्मनाक है। मुसलमान स्टूडेंट को हिंदू स्टूडेंट से पिटवा रही है और गाल पर थप्पड़ लगवा रही है जो संगीन जुर्म।
मामला मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में नेहा पब्लिक स्कूल का है, टीचरका नाम तृप्ता त्यागी है।
महिला टीचर के खिलाफ फौरन सख्त कार्रवाई होनी चाहिए।
तृप्ता त्यागी कौन है?
मुज़फ्फरनगर में मंसूरपुर थाना क्षेत्र के खुब्बापुर गांव में नेहा पब्लिक स्कूल का है जिसमे पढ़ने वाली एक टीचर तृप्ता त्यागी है।